How may I help you ?

Send your query, suggestions, complaints along with your details.

Choose Subject

Your Name

Your Mobile

Your Email

Write your Message, if any


There is no Birthday Today.

Student Birthday more

CURRENT NEWS & NOTICE more

There is no Birthday Today.

Teacher Birthday more

Welcome to Our School

महात्मा बुद्ध, बालार्क अण्टावक्र, तथा , बाल्मिक महाराजा सुहेलदेव , महाराजा बलभद्र, की तपोभूमि कहीं जाने वाली जनपद बहराइच की धरती पर शिक्षा का अभाव देखकर क्षेत्र के सम्मानित शिक्षाविद श्री जगदंबा प्रसाद मिश्र जी का मन सदैव इस चिंतन में लगा रहता था कि शिक्षा का स्तर सुधारे बिना जनपद का विकास नहीं हो सकता इसी चिंतन के क्रम में आप ने पाया कि जनपद बहराइच से लगा हुआ उत्तरी क्षेत्र बहुत ही पिछड़ा एवं , अशिक्षित है केवल मजदूरी ही उसके जीवन यापन का साधन है एवं बहराइच से सोनवा के बीच में माध्यमिक शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है क्षेत्र के शैक्षणिक विकास के लिए आपने श्री मानस लघु माध्यमिक विद्यालय की स्थापना 1976 में की l फिर भी आप ने पाया कि विकास क्षेत्र की मात्र 10 प्रतिशत छात्र-छात्राएं ही माध्यमिक शिक्षा ग्रहण कर पा रही हैं अतः आपने माध्यमिक शिक्षा हेतु चिंतन एवम प्रयास प्रारंभ कर दिया आप के अथक चिंतन एवं प्रयास से ही जूनियर हाई स्कूल विद्यालय हाई स्कूल स्तर पर ,हुआ एवं शासन द्वारा मान्यता प्राप्त हुई फिर इंटरमीडिएट मानविकी वर्ग एवं वैज्ञानिक वर्ग की मान्यता शासन द्वारा प्राप्त कराई गई आगे भी आपका चिंतन एवं प्रयास उच्च शिक्षा के क्षेत्र में तथा व्यवसायिक शिक्षा की स्थापना से जुड़ा हुआ है जो भविष्य में ईश्वर की कृपा से क्षेत्र को एक नई दिशा प्रदान करेगा ( रमेश चंद्र ) प्रवक्ता - एमबीए , M.A. B.Ed

Few word from Administration

 

जगदंबा प्रसाद मिश्र

प्रधानाचार्य

प्रधानाचार्य संदेश

एक साधारण परिवार में जन्म लेने के बाद अनेक कष्टों को सहते हुए जब महारानी लाल कुंवरि महाविद्यालय बलरामपुर से जब B.Ed कर रहा था l उस समय दूर-दूर तक प्राथमिक व जूनियर विद्यालय हुआ करते थे एवं पठन-पाठन की बहुत बड़ी असुविधा थीउस समय मेरे मन में विचार उत्पन्न होते थे कि यदि ऐसी सुविधाएं हमारे अपने जनपद में होती तो शायद ग्रामीण जनता को अपना शैक्षिक स्तर बढ़ाने में कठिनाइयों का सामना ना करना पड़ता और शायद यही कारण था कि अपना जनपद शिक्षा के संबंध में पीछे था l ईश्वर कृपा से उक्त कठिनाइयों को दूर करने के लिए क्षेत्र में सन 1976 में एक जूनियर हाई स्कूल की स्थापना कर क्षेत्र की जनता को विकसित करने का एक कदम आगे बढ़ाया गया जो क्षेत्र की जनता एवं उसके भविष्य को उच्च आयाम तक पहुंचाने का प्रयत्न कर रहा है यदि ईश्वर कृपा व क्षेत्रवासियों का सहयोग मिलता रहा तो यह कदम अपने लक्ष्य पथ पर निरंतर बढ़ते जाएंगे| 

तन समर्पित , मन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहता हूं क्षेत्र की धरती तुझे कुछ दे सकूँ |

 
 

रामसूरत त्रिपाठी

प्रबंधक 

प्रबंधक संदेश

श्री मानस इंटर कॉलेज विशुनपुर राहू बहराइच की स्थापना का उद्देश्य माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को एक नई शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है जिससे चारित्रिक बौद्धिक विकास के साथ ही संस्कार युक्त शिक्षा प्राप्त कर युवा वर्ग अपने क्षेत्र समाज एवं देश का नाम रोशन करें विश्व की मानवता की सेवा कर सके l कालेज के संस्थापक एवं प्रधानाचार्य धन्यवाद के पात्र हैं ,जिन्होंने पर्याप्त संसाधन से सुसज्जित विद्यालय की स्थापना की है l विद्यालय का संपूर्ण शिक्षा तंत्र विद्यालय मैं आशा करता हूं कि विद्यालय की धरा पर ज्ञान गंगा प्रवाहित करेगा करता रहेगा रहेगा के विकास में सतत प्रयत्नशील है l मैं आशा एवं विश्वास करता हूं कि यह विद्यालय चिरकाल तक क्षेत्र की धारा पर ज्ञान गंगा प्रवाहित करता रहेगा |


 
 

Few Words from Parents

  • This school helps new students adapt to a different learning and requirement system, always ready to help the child overcome the hardships of the learning process as well as create conditions that help improve oneself, enable the student to participate not only in school, but also in external projects. Despite the cultural differences, there are no problems in communication / interaction, while we – the parents were always kept precisely informed about our childs accomplishments.

    From
    Parents

Subscribe to Our News Letter

Get latest update directly to your Email

Your Email Id